जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के चुंदापाठ में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद शराबी पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस पूरे मामले को लेकर बगीचा एसडीओपी दिलीप कोसले ने बताया कि, पंडरापाठ चौकी के ग्राम चुंदापाठ निवासी ललित राम कोरवा अपनी पत्नी पर हमेशा शक करता रहता था। ललित राम कोरवा को शंका थी कि, उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। जिस बात को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होते रहता था। बीते शाम को ललित राम कोरवा शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। घर पहुंचने पर वह अपनी पत्नी पानवती बाई के चरित्र पर शंका करते हुए उसके साथ विवाद करना शुरू कर दिया था।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
विवाद बढ़ने पर ललित ने आवेश में आ कर घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के गले के ऊपर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी जंगल की तरफ भाग निकला। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर आरोपी ललित राम कोरवा के विरुद्ध BNS की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया है।