संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पंडरिया स्थित सरदार पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के शेयर धारक किसानों को बुधवार को रियायती दर पर शक्कर वितरण किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय और पंडरिया विधायक भावना बोहरा की उपस्थिति में 11, 892 किसानों को 25 रुपये प्रति किलो की दर पर 50 किलो शक्कर बांटा गया।

किसानों की मांग हुई पूरी

शेयर धारक किसानों की ओर से पिछले 5 सालों से रियायती दर पर शक्कर की मांग की जा रही थी। उनकी पुरानी मांग अब नई सरकार में पूरा हुआ है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया और किसानों की मांग को पूरा कराया। शक्कर वितरण कार्यक्रम में शामिल किसानों ने सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस पर विधायक ने किया प्रहार

इस मौके पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कुछ किसानों को टारगेट करके सरकार को घेरना चाह रहे हैं ,तो वे कभी सफल नही होंगे। विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी आभार व्यक्त किया। सीएम के सहयोग से ही यह मांग पूरी हो सकी।