कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सल मोर्चे पर तैनात SSB जवान ने आत्महत्या कर ली है। जवान का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है। उसने खुद के सर्विस रायफल से गोली मारकर ली। मृतक जवान मेरठ का रहने वाला था। वह कांकेर जिले के कोसरोंडा 33 BN कैम्प में तैनात था। जवान ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है। 

मृतक जवान राकेश कुमार 

8 जून को जवान ने बाथरूम में लगाई फांसी 

8 जून को कांकेर जिले के रावघाट थानांतर्गत फूलफाड़ बीएसएफ कैंप में तैनात बीएसएफ के जवान में बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। बीएसएफ जवान 8 जून की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे के आसपास कैंप के टॉयलेट में अंदर से दरवाजा बंद कर अपने गले में जूट की रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर सीलिंग में लगे लोहे के एंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की खबर मिलते ही रावघाट थाना की पुलिस कैंप पहुंची और शव का पंचनामा तैयार किया। 

इसे भी पढ़ें... होटल ललित महल में बवाल : म्यूजिक इवेंट के दौरान हिंदूवादी संगठनों का हुड़दंग

27 अगस्त को दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली 

27 अगस्त को दंतेवाड़ा जिले में एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार ली थी। जवान को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक जवान का नाम विपिन्द्र चंद्र है और CRPF की 195 वीं बटालियन के सी कंपनी बारसूर में पदस्थ था। जवान ने खुद के ही सर्विस राइफल AK47 से खुद पर फ़ायर कर लिया।