भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां मामूली विवाद को लेकर दो युवकों ने तीसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला कोतावाली थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 23 वर्षीय शंकर ढीमर पिता ध्रुव ढीमर है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को शहर के मराठा पारा वार्ड में मामूली विवाद को लेकर दो युवकों ने तीसरे युवक को चाकू मार दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें... चाकूबाजी से थर्राया रायपुर : दो पक्षों में जमकर चले चाकू- छुरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल

दोनों आरोपी गिरफ्तार 

मृतक चाचा शंकर यादव ने बताया कि, चाकू से वार करने वाले युवक की माता का देहांत कुछ दिनों पहले हुआ था, उसके घर में तीजनहावन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दो युवकों ने मिलकर शंकर ढीमर को पर चाकू मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।