उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में GST की टीम ने एक कबाड़ व्यापारी के यहां छापेमारी की है। टीम द्वारा कबाड़ व्यवसायी मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर छापामार कार्रवाई की है। रायपुर से आई टीम के द्वारा घर और गोदाम दोनों में छापेमारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा शहर के राताखार क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। रायपुर से आई टीम के द्वारा घर और गोदाम दोनों में छापेमारी की जा रही है। विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय ढंग से हो रही है, इस कारण छापेमारी की वजह सामने नहीं आ सकी है।
टैक्स चोरी को लेकर पड़ा छापा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सर्विस टैक्स में चोरी करने को लेकर जीएसटी ने यह छापा मारा है। विभाग की यह कार्रवाई अब भी जारी है। इस कार्रवाई से कबाड़ के व्यवसाय में लिप्त लोगों में हडकंप की स्थिती देखी जा रही है। क्योंकि, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से अवैध कबाड़ का व्यवस्य पूरी तरह से बंद है। लेकिन मुकेश साहू जीएसटी बिल के दम पर चोरी के कबाड़ की खरीदी- बिक्री करता था।