यशवंत गंजीर- कुरुद। भखारा क्षेत्र के सिलौटी में करीब 15 साल से बंद खड़ा बीएसएनएल का टावर अब तक शुरू तो नही हो पाया है. लेकिन करीब 40 मीटर ऊंचे टॉवर के सपोर्टिंग एंगल, नट- बोल्ट गायब हो रहे हैं। असामाजिक तत्व धीरे- धीरे करके पूरे टॉवर को गायब करने की फिराक में है और विभाग को इसकी भनक तक नही है।

जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कोर्रा क्षेत्र में उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की सेवाएं देने के लिए विभाग ने 15 साल पहले सिलौटी के तालाब के पास जोरातराई मार्ग में बीएसएनएल का टावर लगाया गया था। टावर बनकर खड़ा भी कर दिया गया। जनरेटर लगाने के लिए पावर हाउस भी बनकर तैयार है, लेकिन टावर आज तक चालू नहीं हुआ है। 

सूचना देने के बाद नहीं हो रही कोई कार्रवाई 

क्षेत्रवासियों का कहना है कि, विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी इस ओर पहल नहीं होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। दूसरी ओर अब इस बंद खड़े टॉवर पर असमाजिक तत्व के लोगो की नजर लग चुकी है। वे सूनसान होने पर रात के समय टॉवर के नट-बोल्ट खोलकर कई क्विंटल लोहे का एंगल गायब कर चुके हैं। 

लोगों ने जताई दुर्घटना की आशंका  

आपको बता दें कि, जिस समय सिलौटी में बीएसएनएल का टावर स्थापित किया गया था. उसी समय हवा- तूफान में वह टॉवर धराशायी हो गया था। जिसे बाद में फिर से खड़ा किया गया था। जो आज तक खड़ा ही है। लेकिन, अब असमाजिक तत्वों द्वारा टॉवर के सपोर्टिंग एंगल को निकाल कर चोरी कर लेने से उक्त टॉवर की कभी भी किधर भी गिर जाने की आशंका है। जिसे समय रहते दुरुस्त नही किया गया तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।