रायपुर। हर दिन की तरह KFHB टीम भोजन वितरण के लिए DKS अस्पताल पहुंची। वहां उनकी टीम ने जो दृश्य देखा उसने उन्हें झकझोर कर रख दिया। एक 29 वर्षीय युवक लक्ष्मीनारायण दर्द से कराहते हुए जमीन पर पड़ा था। उसकी स्थिति बेहद दर्दनाक है। वह युवक शिवरीनारायण का रहने वाला है, एक दुर्घटना में उसकी कमर की हड्डी टूट गई। अब वह न तो बैठ सकता है, न चल सकता है, न ही किसी की सहायता के बिना उठ सकता है।

उसकी कहानी बेहद दर्द भरी है। उसके माता-पिता बचपन में ही गुजर गए। उसकी बहन और जीजा उसे अस्पताल के बाहर छोड़कर चले गए और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। अब लक्ष्मीनारायण का साथ देने वाला कोई नहीं बचा। वह ज़मीन पर पड़ा-पड़ा अपने माता-पिता को याद करता हुआ बस एक ही शब्द 24 घंटे कहता रहा। उसकी पीठ पर जख्म इतने बढ़ चुके थे कि, उनमें कीड़े लग गए थे। उसकी हालत किसी को भी भीतर से तोड़ देने वाली थी।

KFHB टीम ने युवक का रेस्क्यू किया

KFHB टीम ने आज उसका रेस्क्यू कर लिया। कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उन्होंने उसे स्थानीय ‘अपना घर सेवा’ आश्रम में स्थानांतरित करवाया। यहाँ से अब उसका इलाज और देखभाल बहुत अच्छे तरीके से होगी। इस दौरान गोपाल प्रसाद सुलतानिया अंकल (अपना घर सेवा आश्रम), भीम यादव, पूनम जुमनानी, नेमांश क्षत्रिय, नीतू परिहार, तोमेश सेन और नितिन सिंह राजपूत मौजूद रहे।