रविकांत सिंह- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में शराब दुकान में खुलेआम शराबखोरी चल रही है। शराब दुकानों में प्रतिबन्ध के बाद भी खुलेआम शराब परोसा जा रहा है। जिसके कारण रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मामले की शिकायत के बाद भी अब तक इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
दरअसल यह पूरा मामला नगर पंचायत खोंगापानी के देशी शराब दुकान का है। जहां के दुकानों पर प्रतिबन्ध के बावजूद शराब परोसा जा रहा है। साथ ही दुकानों पर खाने-पीने के सारे इंतजाम और सुरक्षित स्थान भी मुहैया कराया जाता है। जिसके कारण रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दुकान के सुपरवाइजर और काम से निकाले गए लोग शराबियों को शराब पिलाते देखे जा रहे है।
प्रतिबंध के बावजूद परोसा जा रहा शराब
दुकान संचालकों की मनमानी का आलम यह है, कि वह दुकानों पर बिक्री तो करते ही है साथ ही शौकीनों को लुभाने के लिए उनके लिए तमाम सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराते है। नियम के मुताबिक किसी भी दुकान पर चखना की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है। साथ ही दुकानों पर शराब पिलाने पर भी प्रतिबंध है।
इसे भी पढ़ें....शाहरुख खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार : महाराष्ट्र पुलिस ने रायपुर से किया अरेस्ट
शिकायत के बाद भी नहीं की गई कार्रवाई
यहां के लोगों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को कई बार मामले की शिकायत की। लेकिन इसके बाद भी किसी से इस पर ध्यान देना जरुरी नहीं समझा। शिकायत के बाद भी दुकानों में शराब परोसने का दौर जारी है। वहीं लोगों का कहना है कि, पुलिस को भी ऐसे ठिकानों का पता भी है, पर कार्रवाई से परहेज कर रही है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कसा तंज
शराब दुकान में शराबखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह पर तंज कसा है। कमरो ने सोशल मीडिया पर लिखा। विष्णु का और काल्पनिक सीएम दीदी का कुशासन देखना हो तो भरतपुर सोनहत विधानसभा के खोंगापानी नगर पंचायत चले आइए। यहां शराब दुकान में ही शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा दुकान के अंदर ही जमकर शराबखोरी करवाई जा रही है। रहवासी परेशान है, लेकिन काल्पनिक सीएम दीदी अब मंत्री बनने दिल्ली और रायपुर जा रही बार बार है। क्षेत्र की जनता से नहीं है कोई सरोकार काल्पनिक सीएम दीदी को जनता है हाहाकार