Logo

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के 4 लोगों की सरधा डेम में डूबकर मौत हो गई। ओडिसा के रेंगली थाना अंतर्गत आता है सरधा डेम। इस हादसे में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है वहीं अन्य 7 लोगों को गोताखोरों की टीम रेस्क्यू करने में लगी है। बताया जा रहा है कि, रायगढ़ के कोतरलिया गांव के थे सभी लोग। लगभग 45 लोगों की टीम पिकनिक मनाने ओडिशा गई थी। मौके पर झारसुगुड़ा एसपी सहित गोताखोरों की टीम मौजूद है। सभी लोगों की तलाश जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। 

खबर जल्द ही अपडेट होगी...