धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के टायर गोदाम में भीषण आग लगी है। आगजनी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। घटना रूद्री थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह टायर गोदाम में भीषण आग लग गई। आगजनी में गोदाम में रखे पुराने टायर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। हालांकि आग कैसे लगी अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
चलती ट्रक में लगी आग,लाखों का सामान जलकर खाक
वहीं पिछले दिनों सुकमा जिले में नेशनल हाईवे 30 पर 8 जनवरी सोमवार को चलती ट्रक में आग लग गई। बताया गया कि ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ। चालक और हेल्पर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही छिंदगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ 226 वाहिनी के जवानों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि, ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
चालक और हेल्पर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
बताया जा रहा है कि, ट्रक पर मछली दाना लदा हुआ था। बीच रास्ते में ही टायर फटने के कारण वाहन में आग लग गई। चालक और हेल्पर ने जलती ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, आग पर काबू नहीं पाया जा सका और ट्रक समेत लदा लाखों का मछली दाना जलकर खाक हो गया।
करीब एक घंटे तक लगा रहा लंबा जाम
घटना के बाद नेशनल हाईवे 30 पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। छिंदगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग बहाल किया।