श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा कुमारी होनिसा साहू को सम्मानित करने राजिम विधायक रोहित साहू उनके घर पहुंचे।

विधायक साहू ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए भेण्डरी गांव पहुंचकर छात्रा होनिसा को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और शाल-श्रीफल भेंट कर बधाई दी। उन्होंने बच्ची से कहा कि, आगे की पढ़ाई इसी तरह जारी रखना और अपनी प्रतिभा को निखारते जाना। विधायक के हाथों सम्मानित होकर छात्रा होनिसा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं उनके माता-पिता और ग्रामीण भी विधायक की सरलता को देखकर खुश हैं। राजिम क्षेत्र के लिए यह पहला मौका है। जब बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे का मान-सम्मान करने और हौसला बढ़ाने के लिए कोई विधायक उनके निवास तक पहुंचे।

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश, स्वयं देंगे लेपटाप

जानकारी के मुताबिक विधायक साहू ने प्रशासनिक अफसरों से कहा है कि, प्रावीण्य सूची में आने वाले बच्चों को शासन द्वारा मिलने वाली सभी लाभों को दिलाएं। इसके साथ ही श्रम विभाग के अधिकारियों को मेधावी छात्र योजना के तहत नगद राशि व स्कूटी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। विधायक रोहित साहू ने छात्रा की इस उपलब्धि पर खुश होकर अपनी ओर से लेपटॉप देने की घोषणा की। 

हरसंभव सहयोग का भरोसा

उन्होंने इस सफलता के लिए प्रेरित करने माता-पिता व गुरुजनों को भी बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद सदस्य दीपक साहू, सरपंच मोहन साहू, आनंद साहू, भूषण साहू, विदेशी साहू, मनीष साहू, पूरन साहू, लखन साहू के साथ हुलास ध्रुव मौजूद थे।