रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, पीएम की कल्पना विकसित भारत की तर्ज पर विकसित छत्तीसगढ़ बने इसके लिए काम रहेगा। 

कांग्रेस के संसद भवन में संविधान की कॉपी लेकर जाने पर उन्होंने कहा कि, संविधान की कॉपी लेकर घूम रहे हैं। संविधान जेब में रखने की चीज नहीं है, संविधान एक पवित्र चीज है। जिसे ये सड़कों पर लेकर घूम रहें है। कल 25 जून है लोकतंत्र की हत्या किसने की थी। देश के लाखों नेताओं को जेल में किसने डाला था। तानाशाही पूर्ण शासन किसने किया था। ऐसे लोग आज संविधान की बात कर रहे हैं। हमनें नक्सलियों को खत्म करने के लिए बेहद काम किया है। पीएम आवास योजना जो कांग्रेस ने बंद की थी छत्तीसगढ़ में वह शुरू हो गई है। किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए चले गए हैं। 

सांसद कश्यप बोले- मेरे लिए गौरव का क्षण

वहीं बस्तर से बीजेपी सांसद महेश कश्यप ने कहा कि, मेरे लिए यह गौरव का क्षण है। पहली बार संसद में मैंने आज शपथ ली है। बस्तर के लोगों ने जिस अपेक्षा से मुझे चुना है, हम उसे पूरा करेंगे। नक्सलियों का मामला भी संसद में उठाएंगे। बस्तर के लोग शांति चाहतें है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार नक्सलवाद को खत्म करेगी। 

सीएम साय कल जाएंगे दिल्ली 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल दिल्ली दौरे पर जाएंगे। जहां सीएम श्री साय संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे और उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की बधाई देंगे।