हेमन्त वर्मा-धरसींवा। राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत क़ुरा और खरोरा में एक बार फिर से विकास की गंगा बहाने के लिए विधायक अनुज शर्मा ने अपनी ताकत लगा दी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत कूरा के लिए 21 विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 11 लाख 49 हजार रुपए की स्वीकृति दी। वहीं नगर पंचायत खरोरा के विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 49 लाख 91 हजार रुपए की स्वीकृति दी। जिससे दोनों नगर पंचायत में खुशी की लहर है। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने कुल दोनों नगर पंचायत के लिए 2024-2025 के तहत 2 करोड़ 61 लाख रुपए की विकास की सौगात दिए है।
नगर पंचायत क़ुरा में इन कार्याे को मिली स्वीकृति
नगर पंचायत क़ुरा के 1 वार्ड क. 12 में हमर क्लीनिक के पास प्रतिक्षालय कक्ष निर्माण कार्य, वार्ड नं 13 में कार्यालय भवन में अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 12 में हमर क्लीनिक में बाऊडीवाल निर्माण कार्य , वार्ड के 1 लिकेश साहू के घर से घना निषाद के घर तक नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र, 4 के पास राजू खान के घर से रामकुमार निर्मलकर के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड कं. 1 सुभाष चौक रंगमंच से दुकलहा साहू के ब्यारा तक सी.सी. रोड निर्माण, वार्ड क्र. 4 जोधी पटेल के घर के पास से पानी टंकी तक और राधेश्याम चौवर के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 5 हटरी चौंक से रमजान मोहम्मद के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रं 5 भूलिन बाई देवांगन के घर से कृष्णा देवांगन के घर तक आरसी.सी. नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 6 पटवारी कार्यालय से नीता सोनी के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें...5 सदस्यीय टीम गठित : SC-ST और OBC का आरक्षण रोस्टर तैयार करने की अफसरों को मिली जिम्मेदारी
आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 10 में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जाएगा
अगत साहू के घर से राकेश निर्मलकर के घर तक सीसी निर्माण कार्य किया जाएगा। वार्ड क्र. 12 से आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.10 में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया जाएगा। वार्ड क्र. 14 दुर्गा मंदिर से शोभाराम सिन्हा के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। वार्ड क्र. 15 अमीर धोबी को घर से कृष्णा साहू के खेत तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। वार्ड क्र. 9 अटल चौक में हाई मास्ट लाईट सह तिरंगा स्थापना कार्य किया जाएगा। वार्ड क्र. 11 में शासकीय प्राथमिक शाला गणेश नगर में बाऊड्रीवाल निर्माण कार्य किया जाएगा। वार्ड क्र. 3 परमेश पाल के घर से द्वारिका देवांगन के घर तक आर.सौ.त्ती. नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है।
खरोरा में विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 49 लाख 91 हजार रुपए की स्वीकृति
नगर पंचायत खरोरा के 10 विकास कार्य के लिए 1 करोड़ 49 लाख 91 हजार रुपए अनुदान की स्वीकृति दी गई। जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर वार्ड क्र. 2 में मांगलिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 7 में दिव्या ट्रेडर्स से अंकुर हॉस्पिटल तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 7 स्थित दीनदयाल चौक सौंदर्याकरण कार्य, वार्ड क्र. 8 में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 8 में केशला मेन रोड से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक सी.सी. रोड 5 निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 8 में दीनदयाल चौक में फ्लैग मास्ट लाईट स्थापना कार्य, वार्ड क्र. 8 में नया बस स्टैण्ड में शहीद खिलानंद साहू स्मारक निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 9 स्थित कार्यालय भवन नवीनीकरण कार्य, वार्ड क्र. 11 स्थित मुक्त्तिधाम का नवीनीकरण और सौंदर्याकरण कार्य, वार्ड क्र. 13 स्थित मंगल भवन नवीनीकरण और सौंदर्गीकरण कार्य किया जाएगा।
हमारी सरकार सब का साथ सब का विकास के साथ काम कर रही है: विधायक अनुज शर्मा
नगर पंचायत क़ुरा और खरोरा की विकास कार्य के लिए 2 करोड़ 61 लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस मौके पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि, हमारी विष्णु देव सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है। अब नगर पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। विधायक अनुज शर्मा कहा कि, नगर पंचायत क़ुरा और खरोरा में जो विकास हुआ और जो होगा वह भाजपा सरकार की देन है। जिन लोगों को अब तक आवास नहीं मिल पाए हैं, उन लोगों का सर्वे कर उन्हें नगरी आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। अब नगर में मूलभूत सुविधा और भी सुचारू रूप से संचालित होगा।