गणेश मिश्रा-बीजापुर। नक्सलियों के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया। जनवरी से अब तक दण्डकारण्य में मुठभेड़ और क्रॉस फायरिंग के नाम से 107 लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया है। अब तक 27 घटनाओं को फोर्स ने अंजाम दिया है जिनमें से 18 घटनाओं को झूठी मुठभेड़ बताया गया।
बता दें कि, नक्सलियों ने जनवरी से अभी तक मारे गए 107 लोगों में 40-45 ग्रामीण को मारने का आरोप लगाया है। वार्ता के लिए दिए गए नक्सलियों के बयान पर सीधा जवाब नहीं देने का आरोप सरकार पर लगाया है। वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित करने सरकार पर दबाव बनाने के लिए तमाम संगठनों से अपील की गई है।