गरियाबंद । मैनपुर ब्लॉक के हरदीभाटा में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम ने देर रात छापेमारी की। यह कार्रवाई साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में आईटीबीपी जवान की शहादत से जुड़े मामले की जांच के तहत की गई। उस समय नक्सलियों की मैनपुर-नुआपड़ा डिविजनल कमिटी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर दबिश दी।

इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नकदी और नक्सली साहित्य जब्त किया है। कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। एनआईए की इस कार्रवाई ने स्थानीय स्तर पर हलचल मचा दी है। हरदीभाटा और आसपास के क्षेत्रों में लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही और बड़े खुलासे हो सकते हैं। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर यह कार्रवाई उनकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अहम मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें...ED के लपेटे में लखमा : बोले- मैं अनपढ़ हूं, इसलिए मुझे अंधेरे में रखकर अफसरों ने की गड़बड़ी

प्रारंभिक चरण में जांच

अधिकारियों का कहना है कि,  जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। यह मामला तब सामने आया था, जब चुनावी ड्यूटी से लौटते समय नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला किया था। इस हमले में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया था। घटना के बाद से ही एनआईए इस मामले की जांच में जुटी हुई थी।