नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के परिणाम आ गए हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने सूरजपुर जिला पंचयात की पांच सीटों में से चार पर जीत का परचम लहराया है। चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद जिला पंचयात में भाजपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनने संभावना बढ़ गई है।
एक सीट पर पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पर की पत्नी को हराकर निर्दलीय बाबूलाल मरापो ने कब्ज़ा कर लिया है। जबकि भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा की धर्मपत्नी चुनाव हार गई है। वहीं बेटा जिला पंचयात का चुनाव जीत गया है। 15 जिला पंचयात सदस्य वाले सूरजपुर में भाजपा के समर्थित 6 जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीत के आए हैं।
कांग्रेस ने 4 सीटों पर किया कब्ज़ा
कांग्रेस समर्थित 4 जिला पंचयात सदस्यों ने जीत हासिल की है। वहीं पांच निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए हैं। जिसमें विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह भी शामिल है। साथ ही भाजपा समर्थित प्रत्याशी के विरोध में लड़ने वाले भजापा के लोग निर्दलीय रूप में चुनाव जीत कर आए हैं।