जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मानसून के दस्तक के साथ नागलोग कहे जाने वाले पत्थलगांव क्षेत्र में सर्पदंश के मामले बढ़ने लगे हैं। बीती देर रात सुखरापारा में एक युवक को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, सुखरापारा निवासी गोपाल कौशिक (41वर्षीय) बीती देर रात घर के आंगन में जमीन पर सो रहा था। देर रात करीब 12:40 बजे करैत ने उसके पेट के पास काट लिया। सांप काटने के बाद युवक नींद से उठा तो देखा कि, सांप भाग रहा था। युवक ने सांप काटने की बात परिजनों को बताई। जहां परिजनों ने आनन फानन में उसे बाइक पर बिठाकर पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया, लेकिन युवक के शरीर में जहर फैलने की वजह से चिकित्सको ने उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया। जहां युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। 

बारिश में बढ़ जाते हैं सर्पदंश के मामले 

आपको बता दें कि, मानसून के दस्तक के साथ नागलोग के कहे जाने वाला पत्थलगांव क्षेत्र में सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं। बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज और एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल ने लोगों की सर्तकता बरतने की सलाह दी है। ताकि सर्पदंश के मामलों में कमी लाई जा सके।