श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत घरों के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित 'मोर आवास मोर अधिकार' कार्यक्रम में भुवनेश्वर से वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के 5.11 लाख लाभार्थियों के खाते में सीधे 2,044 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। 

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से की गई इस बड़ी पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजिम क्षेत्र के भाजपा नेता, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय से गरीब और कमजोर वर्गों के जीवन में समृद्धि आएगी और उनका मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि, हमारी डबल इंजन की सरकार ने 5.11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2,044 करोड़ रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित की है,ताकि वे अपना घर बना सकें। इससे कमजोर व गरीब वर्ग के आवासहीन परिवारों के लिए घर का सपना पूरा होगा। 

भाजपा नेता चंद्रशेखर साहू

कांग्रेस ने गरीबों का सपना छीना

युवा भाजपा नेता ने कहा कि, देश की आजादी के कई दशक बाद भी देश के करोड़ों नागरिकों के पास अपना घर नहीं है, जिसकी चिंता देश के प्रधानमंत्री ने की है और प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए बेघर परिवारों के लिए घर का सपना पूरा हो रहा है। चंद्रशेखर साहू ने आगे कहा कि, राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने गरीबों के सर से छत छीनने का काम किया था इसलिए जनता ने उसे सत्ताविहीन कर दिया। भाजपा की सरकार बनते ही पहला हस्ताक्षर गरीबों के आवास के लिए किया गया। भाजपा की सरकार हमेशा गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है जो सबका साथ सबका विकास के ध्येय पर आधारित है।