संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के पोड़ीकला गांव के ग्रामीण रिश्वतखोर पटवारी से परेशान हैं। पटवारी काम कराने के नाम पर रिश्वत के तौर पर रुपए, मुर्गा, बकरा की मांग करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि, पटवारी की आवश्यकता पूरी करने के बाद भी उनका काम नहीं हो रहा है, जिससे वे परेशान हैं।
दरअसल, अंबिकापुर के पोड़ीकला गांव में पदस्थ पटवारी का नाम अगस्तुक लकड़ा है, जो पिछले तीन साल से इस पद पर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हर छोटे से छोटे काम के लिए पटवारी रुपए की मांग करता है, लेकिन मांग पूरी करने के बाद भी काम नहीं करता। इससे ग्रामीणों को पटवारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी रुपए के साथ मुर्गा और बकरा भी मांगता है। पटवारी से परेशान होकर पोड़ीकला के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीण बोले- जमीन नापने के लिए 32 हजार की ली रिश्वत
शिकायतकर्ता मनोज बेक ने बताया कि, पिता के नाम की त्रुटि सुधारने के लिए पटवारी ने 5 हजार रुपए की मांग की थी। जिसे पूरा करने के बाद भी काम नहीं हुआ। वहीं, लाल बहादुर का कहना है कि, चार भाइयों में जमीन नापने के लिए पटवारी ने 32 हजार रुपए रिश्वत ली, लेकिन फिर भी काम नहीं किया। गांव के लोग पटवारी अगस्तुक लकड़ा की रिश्वतखोरी से परेशान हो गए हैं। इस मामले में एसडीएम फागेश सिन्हा ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।