सूरज सिन्हा- बेमेतरा। संविधान दिवस के 75 वें सालगिरह के अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ राज्य इकाई छत्तीसगढ़ राज्य इकाई और साप्ताहिक छत्तीसगढ़ साथी धमतरी के संयुक्त तत्वावधान कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
  
इस आयोजन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट, सकारात्मक और प्रभावोत्पादक कार्य के लिए आर एल मात्रे सेवानिवृत जज और सुशीला देवी वाल्मिकी ने गिरिजा पटेल प्रधान पाठिका शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर को 2024 राज्य अलंकरण महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत गार्ड ऑफ आनर के साथ किया गया। यह सम्मान मिलने पर सभी ने गिरिजा पटेल को बधाई दी है। 

इसे भी पढ़ें : साहित्य भूषण सम्मान : छत्तीसगढ़ की साहित्यकार प्रीति द्विवेदी हुईं सम्मानित, साहित्य के क्षेत्र में दे रही हैं सेवाएं

ये रहे मौजूद 

इस आयोजन में जी आर बंजारे प्रांताध्यक्ष, सुशीला देवी वाल्मीकि महारक्षक, प्रेम सायमन कार्यालय सचिव, प्रो. के मुरारी दास उप प्रांताध्यक्ष मौजूद रहे।