रायपुर। राजधानी में अपराधिक गतिविधियां संचालित करने बदमाश गिरोह बनाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों के बीच वर्चस्व की लड़ाई के लिए कई बार खूनी संघर्ष भी हुआ है। बदमाशों के गैंग लोगों के बीच खौफ पैदा करने सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। ऐसे गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं  को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों को चिन्हांकित कर लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

गौरतलब है कि,  राजधानी सहित प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने 26 जिलों के पुलिस अधीक्षकों की इमरजेंसी बैठक बुलाकर बदमाशों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी ने निजात अभियान के तहत मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के साथ मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें...पुलिस की समीक्षा बैठक : अधीक्षक ने गुंडे, बदमाश के साथ-साथ गांजा तस्करों पर भी दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

टुकड़ों में संचालित हो रहे गैंग

क्राइम डीएसपी संजय सिंह के मुताबिक,  शहर में वर्तमान में बदमाशों के जो गैंग संचालित हो रहे हैं, वह छिटपुट अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों का समूह है। बदमाश भविष्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे पाएं, इस वजह से उन पर अभी से सख्ती की जा रही है।

■  छोटा अन्नू गैंग, छोटा अन्नू उर्फ अनवर की मौत के बाद उसका भाई भाई गफ्फार खान, भतीजा छोटा साहिल, शाहरुख और बेटे शाहनवाज उर्फ शानू महाराज अपना गुट चला रहे हैं।  बदमाश गांजा और सूखा नशा का कारोबार करते हैं। इनका कई लोगों से विवाद चल रहा है। शाहरुख तथा शाहनवाज जेल परिसर के बाहर गोलीकांड के आरोप में वर्तमान में जेल में बंद हैं।

■  ईरानी गुट, राजातालाब के ईरानियों का अपना गुट है। वर्तमान में यह गुट सड्डू बीएसयूपी में सक्रिय है। इसमें एक दर्जन से ज्यादा बदमाश शामिल हैं। इनके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। यह गुट नशा के कारोबार करने के साथ नेताओं के लिए पैसा वसूली करने का काम करता है। इस गैंग में शामिल शहर के कई इलाके में सक्रिय हैं।

■  रक्सेल गैंग, मौदहापारा निवासी संजय रक्सेल और उसके भाइयों का अपना एक अलग गैंग संचालित हो रहा है। इस गैंग में रक्सेल परिवार से जुड़े लोग शामिल हैं। इनमें कई नाबालिग हैं। रक्सेल गैंग कबीर नगर थाना क्षेत्र में भी सक्रिय है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में आपसी लड़ाई में संजय रक्सेल के भाई सुमित की तंजील ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

■ आरएस गैंग, कोतवाली थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश रवि साहू उर्फ आरएस और मुकेश गुप्ता उर्फ बनिया का अपना एक अलग गैंग है। आरएस गैंग गांजा की तस्करी, अवैध शराब बेचने के साथ सट्टा संचालित करने का काम करता है। इनका कई अन्य गैंग से विवाद चल रहा है। पुलिस की सूची में यह नाम दर्ज है।

■ डीएम ग्रुप, डीडी नगर थाना क्षेत्र में दिलीप मिश्रा का अपना एक अलग गैंग संचालित हो रहा है। दिलीप मिश्रा पर हत्या की कोशिश समेत एक दर्जन से ज्यादा
मामले दर्ज हैं। दिलीप मिश्रा के गैंग को डीएम के नाम से जाना जाता है। नवा रायपुर के एक पब में दिलीप मिश्रा पर एक प्रभावशाली नेता के रिश्तेदार पर गोली चलाने का आरोप है।

■ रहमानिया गैंग, रहमानिया चौक के कुछ लड़कों ने मिलकर अपना एक अलग गिरोह बनाया हुआ है। इस गैंग के बदमाश मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं करते रहते हैं।

■ प्रोफेसर गैंग, पुलिस ने सिंथेंटिक नशा का कारोबार करने वाले एक नया गैंग चिन्हांकित किया है। इस गैंग का सरगना आयुष है। आयुष पर कालेज में पढ़ने वाले तथा नए लड़कों को अपने गैंग में शामिल कर प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए बिकवाने का आरोप है। कुरियर के माध्यम से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मंगवाकर बेचने का काम करता है।

मादक पदार्थ के लिए होती है वर्चस्व की लड़ाई

राजधानी में बदमाशों के बीच अब तक जितनी भी आपसी लड़ाई की घटना सामने आई है, उन मामलों में बदमाश गांजा सहित अन्य प्रतिबंधित सूखा नशा का कारोबार करने वर्चस्व सथापित करने आपस में लड़े हैं। इसीलिए पुलिस की टीम सूखा नशा का कारोबार करने वाले गिरोह में शामिल तथा अन्य सूखा नशा का कारोबार करने वाले बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकता से कार्रवाई करने की बात कह रही है।