राजनांदगांव।  पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। सात लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी जारी जांच में चार अन्य लोगों की संलिप्तता पाए जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें तीन पुलिसकर्मी एवं एक महिला अभ्यर्थी शामिल है। वहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि आगे भी जांच में जिन लोगों की संलिप्तता इस मामले में पाई जाएगी, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,  आरक्षक भर्ती संवर्ग में मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने के मामले में अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान विवेचना के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मैसेज एवं गवाहों के बयान के अलावा अन्य साक्ष्य सबूत जमा किया गया। इसके साथ ही भर्ती के दौरान की डिजिटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर चार लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस भी जब्त
इस मामले में पुलिस विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस को भी जब्त किया है। बताया गया कि जांच में अभी और भी संहेदी लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर ली गई है, उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें...अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर : एक महिला की मौत 10 गंभीर रूप से घायल, दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी

दो अभ्यर्थी भी गिरफ्तार
ज्ञात हो कि भर्ती मामले में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों के अलावा अंक बढ़वाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ भी एक्शन शुरू कर दिया गया है। इस मामले में अनुचित तरीके से इवेंट में. नंबर बढ़ाने बोलने वाली महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी पिता रमेश चंद्रवंशी 23 वर्ष निवासी जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी अभ्यर्थी मीना पात्रे को गिरफ्तार किया गया है।

लगातार हो रही कार्रवाई
इस मामले में पुलिस महकमे ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर ली है। इस मामले में महिला आरक्षक पुष्पा चंद्रवंशी, आरक्षक धर्मराज मरकाम, नुतेश्वरी दुर्वे, आरक्षक पवन साहू, आरक्षक योगेश धुर्वे और परिधी निषाद के खिलाफ एक्शन लेने के बाद अब मंगलवार को अभ्यर्थी मीना पात्रे को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार और संदेही से पूछताछ की जा रही है, जिनको भी गिरफ्तार किया जा सकता है।