कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद ने ऐसा तुल पकड़ा कि, अब दामाखेड़ा प्रदेश की सियासत का केंद्र बिंदु बन गया है। इसे लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है। घटना वाले दिन गृह मंत्री विजय शर्मा समेत रेंज के आईजी, एसपी कलेक्टर समेत तमाम अधिकारी कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि साहब मिलने आधी रात को दामाखेड़ा पहुंचे। 

उन्होंने आरोपियों  पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से स्थानीय सिमगा थाना पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए एक महिला समेत 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था। 

पीसीसी चीफ बैज ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल 

इसके बावजूद भी इसे लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है।  शनिवार शाम पीसीसी चीफ दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता दामाखेड़ा पहुंचे और कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहब से मुलाकात की। इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा दीपक बैज ने कहा कि, बलौदाबाजार जिले की यह दूसरी बड़ी घटना है।  इसके पहले भी बलौदाबाजार में एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई थी  और अब कबीर पंथ के धर्म क्षेत्र दामाखेड़ा में शरारती तत्व घरों में घुसकर पटाखे फोड़ रहे हैं और पत्थरबाजी कर रहे हैं। इससे यह सब पता चलता है कि प्रदेश में आप कानून नाम की चीज ही नहीं है। हर दूसरे या तीसरे दिन प्रदेश में एक बड़ी घटना हो रही है। इसे लेकर उन्होंने गृह मंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, गृह मंत्री को तो बर्खास्त कर देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें : युवक ने भट्टी में कूदकर की आत्महत्या : फर्नेस प्लांट में ऑपरेटर के तौर पर करता था काम, परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा

प्रदेश में जोरों से चल रहा नशे का कारोबार- चरण दास महंत

वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि, प्रदेश में नशे का कारोबार जोरों से चल रहा है। जगह-जगह नशे का सामान युवाओं को उपलब्ध हो रहा है और इससे युवा नशे की लत में पड़कर अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। चाकू बाजी की घटनाएं अब आम हो गई हैं। प्रदेश की सरकार उस पर लगाम लगाने में असमर्थ है। रविवार को भी दामाखेड़ा में कबीर प्रकाश मुनि के समर्थक काफी संख्या में दामाखेड़ा पहुंच रहे हैं।