रायपुरछत्तीसगढ़ के राजिम नवापारा की पीएमकेवाय की व्यावसायिक प्रशिक्षिका सोमा शर्मा को सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने सम्मानित किया। सोमा शर्मा को यह सम्मान शाला में रहते हुए उनके नवाचार प्रयोग के कारण प्रदान किया गया है। सोमा शर्मा हरिभूमि डॉट कॉम की रिपोर्टर भी है उनकी इस उपलब्धि पर सभी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

दरअसल, राजधानी रायपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में साय ने प्रशिक्षिका सोमा को सम्मानित किया। इस अवसर पर नन्हे कारीगर के गणेश साहू और कारीगर महिला समूह की अनुश्री को मुख्य्मंत्री की धर्मपत्नी ने आशीर्वाद दिया। सोमा शर्मा के साथ ही राजनीति के क्षेत्र में उनकी माता रश्मि शर्मा, समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ी बहन पल्लवी पांडेय को भी सम्मानित किया गया। यह पहला अवसर है जब किसी मंच पर एक साथ मां,बेटी अपने- अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुई हो।

एक ही मंच पर सोमा शर्मा और उनकी बहन को भी सम्मानित किया गया

ये रहे मौजूद 

व्या. प्रशि. सोमा की इस उपलब्धि पर सभी ने उन्हें बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शाला समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन, प्राचार्य एफके दानी, प्रधान पाठक आलोक सिंह ठाकुर, एसएन देवांगन, डीबी साहू, सुषमा यादव, लता साहू,अश्वनी साहू, नीलम साहू, लीना देवांगन, राजेश अवसरिया सहित शाला परिवार उपस्थित रहे।