सूरज सोनी- ख़रोरा। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने खरोरा में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की साय सरकार के एक साल पूरा होने पर चर्चा की। शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि, हमने कम समय में वादे के मुताबिक काम किया है। आने वाले समय में और तेजी के साथ विकास कार्यों को आगे बढाया जाएगा।
दरअसल, 3 दिसंबर को प्रदेश की साय सरकार का एक साल पूरा हो जाएगा। जिसको लेकर विधायक अनुज शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि, 3 दिसंबर 2023 में को राज्य की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया था। एक साल के कम समय में मैंने अपने वादे के मुताबिक धरसीवां क्षेत्र के विकास में कई महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि, क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 1 हजार 601 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा 3 करोड़ 93 लाख की लागत से स्कूल- कॉलेज भवन के निर्माण हुए हैं।
इसे भी पढ़ें....जियो टावर में आगजनी : कुछ दिन पहले लगे टावर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया
विधायक ने अपने एक साल के कामों को गिनाया
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 144 ग्राम पंचायतों में 6 हजार 626 आवास और 261 लाख की लागत से खरोरा और कुरा ग्राम पंचायत में अधोसंरचना के 31 काम स्वीकृत हुआ है। इसके साथ ही 91 लाख 7 सौ 95 माताओं- बहनों को एक हजार रूपए प्रति माह महतारी वंदन योजना अंतर्गत दिए जा रहे हैं। साथ ही 5 पंचायतों में 146 लाख की लागत से महतारी सदन, 6 पंचायतों में 115 लाख की लागत से जन सुविधा के लिए सामुदायिक भवन, 16 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ की लागत से सीसी रोड, भवन निर्माण, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही विधायक एवं प्रभारी मंत्री निधि से 90 पंचायतों में शेड, सीसी रोड, रंगमंच समेत विभिन्न कामों पर 453 लाख के सांसद निधि से 50 लाख के काम किया जा रहा है।
आने वाले समय में विकास कार्यों में और भी तेजी आएगी- शर्मा
क्षेत्र के 22 ग्राम पंचायतों में 200 लाख की लागत से सड़क, समग्र विकास योजना अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। मंडी बोर्ड निधि से 13 पंचायतों में 575 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। विधायक शर्मा ने कहा कि,अवैध शराब, लॉ एन आर्डर पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं। यह शुरूआत है आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास कार्यों को और तेजी के साथ बढ़ाया जाएगा।