अमित गुप्ता- रायगढ़। रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिटकाकानी में दो दिन पहले हुई जयदेव गुप्ता की मौत के बाद उनकी पत्नी गुलाबी बाई के रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में सस्पेंस अब भी बरकरार है। परिजन जहां सती होने की आशंका जता रहे हैं तो वहीं सती होने का किसी प्रकार से कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस एक ओर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है। वहीं दूसरी ओर फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलवाई गई है। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि, पुलिस संदेह के सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है।
रात 11 बजे के बाद से गायब है महिला
दरअसल ग्राम चिटकाकानी में दो दिन पूर्व कैंसर से पीड़ित जयदेव गुप्ता की मौत हो गई, देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर परिजन वापस लौट आये। वहीं रात लगभग 11 बजे जयदेव की पत्नी गुलापी गुप्ता अचानक कहीं चली गयी। आस-पास खोजबीन के दौरान शमशान घाट में जयदेव की जलती चिता के पास महिला के कपड़े, चप्पल और चश्मा मिले। इससे परिजन उसके सती होने की आशंका जता रहे हैंl
पुलिस को शव जलने के नहीं मिले साक्ष्य, फारेंसिक जांच जारी
वहीं पुलिस ने जांच में दूसरे शव के जलने का कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी कर रही है। दूसरी ओर फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलवाई गई है। फारेंसिक टीम ने शमशान घाट का मुआयना करते हुए चिता में से हड्डियों के सेम्पल लिए है, जिससे शव की जानकारी हो सकेगी। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि, परिजनों द्वारा जताये जा रहे संदेह सहित पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही हैl
आस-पास के तालाब कुएं भी खंगाले गए
इधर महिला के परिवार के करीबी भी उसके रहस्यमय ढंग से गायब होने की बात को लेकर हैरान हैंl करीबियों के अनुसार पति की चिता के पास कपड़े व अन्य सामान मिलना कई संदेहों को जन्म दे रहा है। वहीं पति की मौत के सदमे में खुदखुशी करने की भी आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन आस- पास के सभी तालाब और कुओं की भी पुलिस के साथ ग्रामीणों ने तलाशी ली है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ लिहाजा महिला के गायब होने पर सस्पेंस बरकरार है।