रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खुले में केक काटने का सिलसिला थमने का नाम नह ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर सड़क में केक काटने का वीडियो सामने आया है। जहां कुछ युवक मार्ग अवरुद्ध कर केक काट रहे हैं और जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, टाटीबंध के पास कुछ युवक केक काटकर जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवकों का एक दल केक काटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर की है। जिसके बाद आमानाके की पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। 

मेयर के बेटे पर भी पुलिस ने लिया था एक्शन 

उल्लेखनीय है कि, रायपुर में मेयर मीनल चौबे के बेटे ने सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मामले में अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के साथ उसके दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस प्रतिबंधात्मक धाराओं में अलग से कार्रवाई कर रही है।