रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर ED ने अब पार्टी पर ही शिकंजा कस दिया है। सुकमा जिले में कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर समन देने के बाद पार्टी के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू जब गुरुवार को जवाब देने पहुंचे तो ED ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद पीसीसी प्रभारी मलकीत सिंह गेंदु बाहर आए।
जहां उन्होंने कहा कि, ईडी ने जो जानकारी मांगी थी। वह कांग्रेस की ओर से उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने चार बिंदुओं में जानकारी मांगी थी, हमने 33 पन्नों की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई है। वे हमारी जानकारी से संतुष्ट हैं और 3 मार्च को उन्होंने मुझे फिर एक बार बुलाया है।
30 पन्नों का जवाब लेकर पहुंचे गेंदू
ईडी कार्यालय में जवाब देने के लिए जाने से पहले मलकीत सिंह गेंदू ने बताया था कि, सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन के संबंध में चार बिंदुओं पर जानकरी मांगी गई थी। जिसकी जानकारी देने के लिए वे 30 पन्नों का जवाब लेकर पहुंचे हैं। हम सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण के पाई- पाई का हिसाब ईडी को देंगे।
कांग्रेस भवन पहुंची थी ED
उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची थी। ED के चार अफसरों ने कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से बातचीत कर उनको समन सौंपा था। समन सुकमा -कोंटा में राजीव भवन निर्माण को लेकर जानकारी मांगी थी। कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने 27 फ़रवरी तक जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही थी।
इन चार बिंदुओं में मांगी थी जानकारी
1. कांग्रेस भवन कोंटा और सुकमा का काम कब शुरू हुआ और कब खत्म हुआ।
2. कांग्रेस भवन को बनाने वाले ठेकेदार का नाम और डिटेल।
3. भवन निर्माण के लिए और जमीन खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च किए गए।
4. फंड का सोर्स क्या था।