रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को सरेंडर करने वाले नक्सलियों को कई सौगातें देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, बस्तर के पांच जिलों में पुनर्वास केंद्र तैयार हो गए हैं। पुनर्वास केंद्रों में समर्पित नक्सलियों को स्किल डेवलपमेंट होगा। उनके रहने खाने की तीन सालों तक व्यवस्था रहेगी। समर्पित नक्सलियों को प्रतिमाह 10 हजार दिए जाएंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि, जो इनाम उनके ऊपर है वह राशि भी उन्हें दी जाएगी। जो हथियार लेकर आयेंगे उस हथियार की संबंधित राशि दी जाएगी। समर्पित नक्सलियों को प्लॉट और पीएम आवास दिया जाएगा। सरेंडर करने वालों को बहुत सी सुविधा देने के लिए सरकार तैयार हुई है। नक्सलियों से आग्रह है बंदूक छोड़ सरेंडर करें। एक भी गोली सरकार नहीं चलना चाहती। बंदूक के दम पर विकास रोकना अब नहीं सहा जाएगा। बस्तर के युवा हथियार न उठाएं, इसलिए बस्तर के युवाओं को रायपुर भ्रमण की योजना जारी रहेगी। 

जवानों से मुलाकात करने पहुंचे थे गृहमंत्री विजय शर्मा

उल्लेखनीय है कि, बीते दिनों घायल जवानों से मिलने गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे थे। जवान से मिलकर हॉस्पिटल से बाहर निकलते ही श्री शर्मा ने मिडिया से चर्चा में बताया था कि, मैं परिवार वालों को अपना फोन नंबर देकर आया हूं। उनको किसी तरह की असुविधा हो तो सीधे मुझे कॉल किया जा सके। श्री शर्मा ने कहा कि, पिछले पांच सालों में नक्सलियों से कोई संवाद नहीं हुआ और न ही कोई ठोस कार्यवाही हुई है। 

इसे भी पढ़ें... गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा ऐलान : बोले- नक्सली भी हमारे प्रदेश के युवा, चर्चा के लिए हमारे दरवाजे चौबीसों घंटे खुले हैं  

जैसा वे चाहें बात करने को तैयार

लेकिन मैं आज भी कह रहा हूं कि हमारी सरकार के साथ बातचीत के सारे रास्ते खुले हैं। उन्होंने कहा कि, नक्सली भी हमारे प्रदेश के नौजवान हैं, उनसे बातचीत के लिए हमारे दरवाजे चौबीसों घंटे खुले हैं। जिस तरह से बात करना है करें, लेकिन आईईडी ब्लास्ट करना या गला रेत देना ये सब खत्म करना चाहिए। भाजपा सरकार में नक्सली गतिविधि बढ़ने का मतलब यह है कि, नक्सलियों में बौखलाहट है। उनको समझ में आ गया है कि, अब उनके साथ क्या होने वाला है।