रायपुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राखड़ डंपिंग करने वालों को पीटने की बात कही। उनके इस बयान पर बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस पूरी तरह फ्रस्टेट हो चुकी है, वे प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा करना चाह रहे हैं।
बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस पूरी तरह फ्रस्टेट हो चुकी है, वे प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा करना चाह रहे हैं। अन्य घटनाओं में भी कांग्रेस का हाथ दिख रहा है। कांग्रेस नहीं चाहती कि, सरकार प्रदेश में शांति से चले। किसी भी वरिष्ठ नेता को राज्य के हित की बात बोलनी चाहिए। ऐसे बयान से लोगों को उकसाकर भड़काने का काम कर रहे हैं। इस तरह का बयान देना कांग्रेस की साजिश है।
इसे भी पढ़ें... बलरामपुर से लौटे पीसीसी चीफ : बैज बोले- यह आत्महत्या नहीं हत्या है, मृतक के परिजनों को किया गया प्रताड़ित
महंत बोले- ड्राइवरों को पीटें और ट्रक पंचर करें
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत नगरीय प्रशासन और पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। इसी दौरान राखड़ डंप करने के मामले में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जिस किसी किसान के खेत में या जमीन पर राखड़ डंप किया जा रहा है, उस ड्राइवर को मारे और उसका विरोध करे। ट्रकों के पहिये को पंचर करें तब इन्हें समझ आएगा। उन्होंने आगे कहा कि, ट्रक ड्राइवर को जान से नहीं मारें, लेकिन उसे पीटकर ट्रकों के चक्कों को पंचर करें।