रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

जशपुर जिले के दौरे पर सीएम साय 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले का दौरा करेंगे। सुबह 11 बजे NCC फ्लाइंग कैडेट्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12 बजे जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष, पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। एक बजे जशपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ समारोह में शिरकत करेंगे। 2 बजे जशपुर के पुराने विश्राम गृह में आराम करेंगे। 3 बजे जशपुर पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। शाम 5 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे। 

कांकेर कोतवाली थाने में लगी भीषण आग

कांकेर कोतवाली थाना में भीषण आग लग गई। थाने परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।