रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में राजिम कुंभ कल्प 2025 की भव्य तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। यह माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक (12 फरवरी से 26 फरवरी) आयोजित होगा। राज्यपाल रमेन डेका इस पवित्र आयोजन का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर देशभर से प्रख्यात संत-महापुरुष मौजूद रहेंगे।  

उल्लेखनीय है कि, राजिम कुंभ कल्प ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस आयोजन के माध्यम से सांस्कृतिक समृद्धि, आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक एकता का संदेश प्रसारित होता है। इस वर्ष के कुंभ में विशेष रूप से भव्य संत समागम, सत्संग दरबार, भागवत कथा, राष्ट्रीय और आंचलिक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी। 

सुबह से ही राजिम त्रिवेणी संगम पहुंचे श्रद्धालु

पूर्णिमा स्नान करने के लिए हजारों श्रद्धालु सुबह से ही राजिम पहुंचे। वे यहां पर स्नान कर रहे हैं। इसी के साथ राजिम कुंभ कल्प मेले की शुरुआत हो गई है। राज्यपाल आज शाम कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मैथिली ठाकुर के सुरों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा। आज से प्रारंभ हो रहे राजिम कुंभ कल्प मेला का 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा।