श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इस बार जिले में गजब का उत्साह देखा गया है। खासतौर से नए बने नगर पंचायत देवभोग और कोपरा में मतदाताओं का उत्साह चरमसीमा में था। इन दोनो नगर पंचायत में सुबह 10 बजे तक जिले के अन्य नगरीय निकाय की बनिस्बद अच्छी वोटिंग हो गई थी।
कोपरा में 28.26 तो देवभोग में 27.37 फीसदी मतदान हो चुका था। शाम 4 बजे की बात करें तो देवभोग में 87.56 और कोपरा में 85.21 फीसदी वोट पड़ गया था। जबकि, शाम 4 बजे की स्थिति में राजिम में 78.64 गरियाबंद में 75.29, छुरा में 76.09 और फिंगेश्वर में 77.95 फीसदी वोट डल गया था। देर शाम तक जिले के सभी 6 नगरीय निकाय में शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर है। बात यदि हम राजिम की करें तो पूरे शहर में सुबह से ही मतदान को लेकर खासतौर से नए युवा- युवतियों तथा महिलाओं में बेहद उत्साह देखा गया। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी विशाल महाराणा और पुलिस की टीम लगी रही। सुबह से लेकर शाम तक ये टीम पूरे शहर में पेट्रोलिंग करते हुए सभी मतदान केंद्रो का जायजा लेते रहे।
बीजेपी- कांग्रेस में कड़ा मुकाबला
आपको बता दें कि, राजिम में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है। दोनों प्रमुख दलों में बाजी कौन मार लेगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ अनुत्तरित प्रश्न है। बहरहाल भाजपा का दावा है कि, वे नगर पंचायत में कमल का फुल खिलाने जा रहे है। जबकि कांग्रेस का दावा है कि इस बार लोगो का साथ, हाथ को मिलने जा रहा है। एक तरफ राजिम के भाजपा विधायक रोहित साहू जिले के सभी छहो नगरीय निकाय में कमल का फुल खिलने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है। उन्हें पूरा विश्वास है कि केंद्र और राज्य के डबल इंजन सरकार में तीसरा इंजन नगरीय निकाय भी एक साथ मिलकर चलेगा।
दो दोस्तों के बीच कड़ा मुकाबला
ईधर कांग्रेस के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल लगातार राजिम क्षेत्र के नगरीय निकायो में कांग्रेस की संभावना को लेकर पैनी निगाह रखे हुए है। खासतौर से राजिम नगर पंचायत के प्रति उनकी रूचि कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है। राजिम में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस प्रत्याशी पवन सोनकर है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अधिवक्ता महेश यादव। दोनो आपस में मितान है लेकिन इस चुनाव में दोनो मितान के बीच कड़ा मुकाबला है। इस मुकाबले में किसके सर पे राजिम नगर पंचायत का मुकुट लगेगा इस पर फै सला चार दिन बाद 15 फरवरी को होगा। यानि 15 फरवरी को राजिम में एक बार फिर दीवाली और होली का जश्न एक साथ नजर आएगा।
दोनों प्रत्याशियों ने अपने- अपने मतदान केंद्रों में की वोटिंग
राजिम शहर में सुबह 8 बजे से ही अनेकों ऐसे मतदान केन्द्र रहे जहां वोट डालने के लिए मतदाता बड़ी तेजी के साथ पहुंचने लगे। प्रशासन और पुलिस की चाक- चौबंद व्यवस्था के तहत मतदान का काम देर शाम तक चलता रहा। राजिम मुख्यालय में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू एवं पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय अपने- अपने वार्ड के मतदान केंद्रों में वोट डालने पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी पवन सोनकर और भाजपा प्रत्याशी महेश यादव भी अपने वार्डो के मतदान केंद्रो में वोट डाले।
विधायक रोहित साहू ने लिया जायजा
बात यदि मतदान केंद्र के बाहर पंडालो में भीड़ की करे तो बहुत ही दिलचस्प नजारा था। हरेक प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को हाथ, पैर जोड़े जा रहे थे। मतदाता हरेक को हां में हां मिलाते मतदान केन्द्र पहुंच रहे थे। मगर अंत तक यह जाहिर नही होने दिए कि आखिर वोट वे किसे देकर लौटे है? मतदान के दौरान विधायक रोहित साहू ने पूरे निकाय क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। इस दौरान विधायक साहू ने कहा कि नगर में हम काबिज हो रहे हैं और ट्रिपल इंजन की सरकार बैठेगी हमारा इरादा विकास का है और इसे हर हाल में करके रहेंगे राजिम का विकास हम सब की जिम्मेदारी है जिसे मिलकर निभाएंगे।
राजिम में 84.53 फीसदी वोटिंग
राजिम के निर्वाचन अधिकारी विशाल महाराणा ने देर शाम हरिभूमि से चर्चा करते हुए बताया कि राजिम नगर पंचायत में 84.53 फीसदी वोटिंग हुआ है। कुल 11207 मतदाताओं में 9473 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।