श्याम किशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में धूमधाम से रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के साइंस क्लब के विद्यार्थियों ने हाथों से मनमोहक राखियां बनाकर सेना के जवानों को भेजी। साथ ही शिक्षकों समेत प्रमुख चिकित्सक और थाना प्रभारी की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया।

रक्षाबंधन के अवसर पार विद्यालय में गठित प्रयागराज साइंस क्लब सदस्य छात्रों द्वारा ईको फ्रेंडली राखियां बनाई गई। इस अवसर पर छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौन्दिया,थाना प्रभारी अमृत लाल साहू समेत सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर आशीर्वाद लिया। 

रक्षासूत्रों की लगाई गई प्रदर्शनी 

क्लब के छात्रों के द्वारा रक्षासूत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।जिसमें एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां सजाई गई थी। प्रदर्शनी को देखकर शिक्षक और वहां मौजूद अन्य लोग तारीफ करने से नहीं रुके इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सुजाता शर्मा ने विद्यार्थियों की कला की सराहना करते हुए कहा कि, कलाई पर राखी बाँधना प्रेम और रक्षा का प्रतीक है इसे मिल जुलकर ही मनाना चाहिए। साथ ही प्राचार्य संजय एक्का ने अपने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन अटूट प्रेम, सौहार्द और विश्वास पर्व होता है, इससे मानवीय मूल्यों में वृद्धि होती है। 

छात्रों ने किया थाना भ्रमण 

टीआई अमृतलाल साहू ने बच्चों को शुभकामनाएं दी साथ ही उन्हें थाने का भ्रमण करवाया एवं अन्य कानून व्यवस्था आदि कार्यवाहियों की जानकारी दी। साथ ही छात्रों ने सेना के जवानों को बधाई संदेश, हस्तनिर्मित ग्रीटिंग और राखी भेजी।क्लब की अध्यक्ष छात्रा मोनिका देवांगन ने बताया कि, ईको फ्रेंडली राखी बनाने में रेशम के धागे, मौली, ऊन और मोती का इस्तेमाल किया गया। उपाध्यक्ष छात्रा माही सोनी ने कहा कि सेना के जवानों को राखी भेजने के लिए विशिष्ट रूप से छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले धान, अनाज, सब्जियों के बीज का उपयोग किया गया।