कुश अग्रवाल/बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अलर्ट जोन में है। सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने एक हफ्ते के अंदर ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में 1 दर्जन से भी अधिक चालान काटकर कार्रवाई की है। जिसमें शराबी वाहन चालकों से नए मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत 10 हजार रुपये का जुर्माना लिया जा रहा है। 

ब्रेथ इनलाइजर मशीन से हो रही जांच 

बलौदाबाजार शहर समेत कसडोल भाटापारा, पलारी मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर यातायात और स्थानीय थाने की टीम ब्रेथ इनलाइजर मशीन से जांच करती हुई नजर आ रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 

आउटर इलाके में रात के वक्त चेकिंग 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के अंदर और आउटर इलाके में रात के समय शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन के जरिए अल्कोहल की मात्रा का परीक्षण कर पता लगाया जा रहा है। अगर वाहन चालक नशे में है तो उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 185 की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही बलौदाबाजार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, शराब पीकर वाहन न चलाए।