Logo
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसे में घायल हो गए। बेमेतरा से रायपुर के रास्ते में उनकी कार को एक पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के बड़े आदिवासी चेहरे, सरगुजा के कद्दावर नेता और प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री राम विचार नेताम शुक्रवार की रात एक सड़क हादसे में घायल हो गए। बेमेतरा से राजधानी रायपुर लौटते वक्त उनकी कार को एक पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में उनकी कलाई फ्रैक्चर हो गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, श्री नेताम शुक्रवार को कवर्धा जिले के दौरे पर थे। वहां से देर शाम लौटते वक्त उनका काफिला बेमेतरा के रेसट हाउस में रुका। वहां से निकलते ही थोड़ी देर में ही हादसा हो गया। उनका काफिला जैसे ही हाईवे पर जेवरा गांव के पास पहुंचा उनकी कार को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। पिकअप से टकराकर मंत्री नेताम की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में श्री नेताम की कलाई फैक्चर होने के अलावा उन्हें सिर पर भी चोट आई है। 

निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए

हादसे के तुरंत बाद मंत्री राम विचार नेताम को रायपुर लाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उनका सिटी स्कैन किया, जिसका नतीजा नार्मल बताया गया है। वहीं उनकी कलाई पर फैक्चर बताया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। वहीं राजधानी रायपुर तक हादसे की सूचना पहुंचते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएम समेत तमाम मंत्री और बड़े भाजपा नेता अस्पताल पहुंचने लगे।  

इसे भी पढ़ें : LIVE, RAIPUR SOUTH BY ELECTION RESULT : मतगणना शुरू, पहले दौर में भाजपा ने बनाई बड़ी बढ़त

चिंता की कोई बात नहीं : सीएम साय 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री नेताम से मिलने के बाद मीडिया को बताया कि, चिंता की कोई बात नहीं है। श्री नेताम की हालत सामान्य है। उनके साथ जो एक और शख्स से थे उन्हें थोड़ी ज्यादा चोट आई है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने हास्पिटल से निकलकर बताया कि, मंत्री से मेरी हाय हैलो हुई है। उनकी हालत ठीक है।

jindal steel jindal logo
5379487