श्याम किशोर शर्मा। नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम जिले में सोमवार सुबह पौने नौ बजे रायपुर-राजिम मार्ग पर नवापारा शहर के ठीक सामने एक तेज रफ्तार ट्रक एकाएक पलट गई। ट्रक पलटने की आवाज पर लोग दहशत में आ गए। मिनटों में ही हजारों लोंगो की भीड़ घटनास्थल में जमा हो गई। 

दुर्घटना के तत्काल बाद ड्राइवर कूदकर भागने लगा जिसे कुछ लोंगो ने पकड़कर पीटा भी। बहरहाल ये ट्रक जिसका नंबर सीजी 06 जीसी 1061 है जो कहां से आ रही थी, और कहां जा रही थी ये पता नहीं चल पाया पर ट्रक महासमुंद की है यह क्लीयर हो गया। पलटी हुई ट्रक को जेसीबी बुलाकर उठा लिया गया इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, कोई चपेट में नहीं आया ये बड़ी बात है। क्योकि जिस जगह ये दुर्घटना हुई वह ऐसा जगह था जहां हर पल लोंगो का आना-जाना रहता है। दो पहिया से लेकर चारपहिए वाहनों की कतार लगी रहती है। हर दो मिनट के अंतराल में इसी प्वाइंट से मिनी बसे बस स्टेण्ड की ओर मुड़ती है। गर एकाद मिनट ईधर से ऊधर होता तो न जाने क्या होता? कितने लोग चपेट में आ जाते। 

मौके पर इकट्ठी भीड़

24 घंटे दौड़ती हैं गाड़ियां 

दरसअल, सड़क चौड़ीकरण का काम जब से हुआ है तब से गाड़ियों की रफ्तार इस कदर बढ़ चुकी है। जिसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। बस स्टेण्ड जैसे मेन रोड में भी एक भी ब्रेकर नही बनाया गया है। जिसके कारण अनियंत्रित वेग में हर गाड़ियां चौबीसो घंटे दौड़ती है। सड़क पार करने के लिए इस प्वाइंट पर वार्ड नं 2 के रहवासियो को रोड के दोनो तरफ नजर रखकर पार करना पड़ता है। रोड पार करने के लिए हर किसी को 2 से 5 मिनट का इंतजार करना पड़ता है। क्योंकि हाइवे 130 होने के कारण छोटी-बड़ी सभी गाड़ियां काफी रफतार में यहां से गुजरती है। चौड़ीकरण तो कर दिए मगर बस स्टैंड जैसे ब्यस्ततम प्वाइंट में स्पीड ब्रेकर बनाना भुल गए। लगता है बस स्टैंड जैसी जगह में स्पीड ब्रेकर तब बन पाएगा जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाएगी। 

अब तक हो चुकी हैं कई बड़ी दुर्घटनाएं 

पिछले कुछ महिने के भीतर बड़ी-बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिसमें कईयो की जान चली गई है। तब उस समय न केवल जमकर हुड़दंग हुआ,चक्का जाम हुआ,शहर बंद हुआ,तब कहीं प्रशासन की आंख खुली थी। बता दें कि यही ट्रक सिर्फ दस कदम पीछे यदि पलटी होती तो कम से कम 5-6 ऑटो चकनाचुर हो गया होता और उसमें बैठे लोग भी काल के गाल में समां जाते। बस स्टेण्ड के पास रहने वाले तमाम लोगो एवं दुकानदारो ने इस प्वाइंट पे दो-तीन जगह पे ब्रेकर बनाने की मांग प्रशासन से किया है।

व्यवसायियों ने किया ब्रेकर बनाने की मांग

सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना को लेकर शर्मा भोजनालय के संचालक संजय शर्मा,रतन डायनुमा के संचालक रतन यादव, गुड्डु टायर, रोहित फल वाला, आॅटो चालक सहित तमाम ढाबा संचालको ने बस स्टेण्ड में कम से कम दो-तीन जगह ब्रेकर बनाने की मांग किया है।