आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। सरगुजा के सेदम से मुर्तादाड़ तक बने प्रधानमंत्री सड़क गड्ढों में बदल गई। सड़क की जर्जर हालत देखकर ग्रामीण काफी परेशान हैं। अब वे सड़क की मरम्मत करवाने की मांग कर रहे हैं।  

उल्लेखनीय है कि, 10 साल पहले प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सेदम से मुर्तादाड़ तक 9 किलोमीटर सड़क बनाई गई थी। देख-रेख के अभाव में यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क के दोनों, साइड शोल्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं। बरसात के दिनों में सड़क के गड्ढों पर पानी भरा हुआ होता है। इससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। 

राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से कट जाएगा पांच गांवों का संपर्क

पांच गांवों को जोड़ने वाली एकमात्र एकांगी सड़क होने के कारण अगर यह सड़क प्रभावित होती है तो गोविंदपुर, बागपानी, कूदरापानी, मुर्तादाड़, चुटियापहरी गांव के ग्रामीणों के संपर्क राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से कट सकते हैं। वहीं हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है। 

सड़क में गड्ढे

भूस्खलन का रहता है खतरा 

पहाड़ी इलाका होने और अत्यधिक बारिश के कारण यहां पर भूस्खलन भी होते रहते हैं। दो साल पहले की बारिश में जमीन दस मीटर तक खिसक गया था। ज्यादा बारिश होने पर यहां जमीन खिसकने का भी खतरा बना रहता है। यहां की दस मीटर सड़क में गड्ढे साफ दिखते हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर सड़क पार करने के लिए मजबूर हैं। 

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई सड़क 

प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत इस सड़क का निर्माण ठेकेदार ने कराया था। पहाड़ी इलाका होने के कारण और आला अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार ने ऊपर-ऊपर से काम निपटा दिया। इस तरह यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। 

सड़क मरम्मत कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है- ई ई वी शुक्ला

इस बारे में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के ई ई वी शुक्ला ने कहा कि, सड़क की हालत जानने के लिए एसडीओ को निर्देश दिया जाएगा। प्रधानमंत्री सड़क की संधारण अवधि खत्म हो चुकी है। सड़क मरम्मत कराने के लिए री टेंडर के लिए मांग की है। फिलहाल सड़क में गड्ढे भराई का काम किया जाएगा।