रायपुर। राजधानी रायपुर में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। कौशल्या विहार में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक से लूटपाट की गई। पहले तो बदमाशों ने चाकू से वार किया फिर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना टीकरापारा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय तेजकुमार डड़सेना सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था। इस दौरान दो बदमाश आए उन्होंने उस पर चाकू से हमला किया और मोबाइल छीनकर मौके पर से फरार हो गए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
युवक से पैसे लूटकर की शराब पार्टी
वहीं राजधानी रायपुर में लूटपाट की वारदात इस कदर बढ़ गई है, हर जगह आपकी चीजों पर चोरों की नजर है। कभी किसी महिला की चेन तो कभी किसी युवक और बुर्जुग की जेब पर डाका डाला जा रहा है। ऐसा ही कुछ दोस्त की शादी से वापस आ रहे युवक के साथ हुआ है। बदमाशों ने युवक को बीच रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करके पर्स में रखे पैसों को लूट लिया है। इन पैसों से लुटेरों ने शराब पीने का काम किया है। लेकिन सूचना मिलने पर तिल्दा-नेवरा पुलिस ने 5 में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 2 बाइक भी जब्त की गई है।
पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया
बता दें, मानस वर्मा नाम के युवक ने तिल्दा-नेवरा थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। युवक 26 मई को रात 12 बजे अपने दोस्त के साथ तिल्दा से नेवरा आ रहा था। इसी बीच 4 से 5 लोगों ने उसे बीच रास्ते में रोका और लूटपाट की।