कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला साहू संघ 8 दिसंबर को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन करेगा। जिसकी तैयारी में समाज के पदाधिकारी जुट गए हैं। साथ ही स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके लिए अब तक समाज के 400 युवक युवतियों ने पंजीयन करा लिया है और यह अभी आगे भी जारी रहेगा।
दरअसल, जिला साहू संघ परिचय सम्मेलन कार्यक्रम व्यापक तौर पर आयोजित होगी। समाज के सभी पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। जिला साहू संघ के अध्यक्ष ने बताया कि, यह सम्मेलन समाज के युवक-युवतियों को परिचय के लिए एक शानदार मंच प्रदान करेगा। आयोजन में भाग लेने के लिए युवक-युवतियों को समय पर पंजीयन जारी है। समाज के सदस्य इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं। एक ही स्थान पर युवक-युवतियों के एकत्रित होने से अभिभावकों को भी अपने बच्चों की शादी के लिए बातचीत करने में सुविधा रहती है। पंजीयन और अन्य संबंधित जानकारी के लिए मो. नं. 9977554040 में संपर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें...सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता : दो नक्सली कैंप किए ध्वस्त
डिप्टी सीएम अरुण साव होंगे शामिल
8 दिसंबर को साहू छात्रावास भवन में वरिष्ठजनों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य के रूप में डिप्टी सीएम अरूण साव शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू करेंगे। युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ ही मांगलिक पत्रिका साहू स्मारिका का विमोचन किया जाएगा।
विशिष्ट रूप में ये होंगे शामिल
विशिष्ट अतिथि संदीप साहू विधायक कसडोल, इन्द्र साव विधायक, भाटापारा, शकुन्तला साहू पूर्व विधायक कसडोल और पूर्व संसदीय सचिव, दीपक ताराचंद साहू, चैतराम साहू पूर्व विधायक भाटापारा, मोहन कुमारी उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, हनुमत साहू कोषाध्यक्ष प्रदेश, प्रमोद साहू उपाध्यक्ष संघ, पवन साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ, रेवाराम साहू पूर्व उपाध्यक्ष, जीवन लाल साहू, अध्यक्ष झिरिया साहू समाज छात्रावास समिति शामिल होंगे।
ये रहेंगे उपस्थित
साहू समाज के पदाधिकारी जीतराम साहू, दिनदयाल, मुकेश, दिनेश, राजाराम, केशव, भोलाराम, भवरसिंग, पुनीत राम, गरीब दास, कृपाराम, सर्वेन्द्र, जीवन, अमृत, कमलेश, संगीता, कमला, जयराम, पारसमणी,विमल, बिरबल, महेश राम, लिलाधर, रोहित, कमलेश, सती, रोहित, टेकराम, शंकर लाल, विनोद ,रवि, दिव्या, सुरेन्द्र, बी.पी. साहू, रामकुमार, संजय, रामकुमार छल्ला,आत्मा राम, प्रेमनारायण,सुशील ,रोहित ,महेन्द्र,पन्नालाल,सुरेन्द्र,रामनाथ,सरोज,किशोर साहू उपस्थित रहेंगे।