देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ कलेक्ट्रेट में बुधवार को पंचायत आरक्षण होना था। पंचायत आरक्षण प्रक्रिया के शुरूआत में ही विरोध शुरू हो गया। आरक्षण प्रक्रिया में लगे सचिव ब्रजभूषण पटेल के द्वारा दो टोकन निकालने को हुआ। जिसके बाद इस घटना का विरोध जारी है।
पंचायत आरक्षण प्रक्रिया मे शामिल लोगों ने विरोध करते हुए सारंगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 और 6 में दुबारा टोकन निकालने की मांग उठ रही है। जिससे जिला प्रशासन के सहमत नहीं होने पर जमकर बवाल हो रहा है। जिसको लेकर डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, एसडीएम प्रखर चंद्रा लोगों को समझाईश दे रहे हैं।लेकिन लोग जिद मे अड़े हुए हैं और दुबारा कराने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें... रिहायशी इलाके में घुसा दंतैल हाथी : वन विभाग हुआ अलर्ट, लोगों को दूर रहने की दी चेतावनी
भाजपा नेता ने फिक्सिंग का लगाया आरोप
इस मामले को लेकर भाजपा के अनुसूचित जाती मोर्चा प्रदेश सदस्य हरिनाथ खूंटे ने फिक्सिंग करने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया।