नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर को शिकायत मिली कि, कृषि कार्य के सीजन में ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल नही भेजते है। ग्रामीण अपने बच्चों को कृषि का काम कराने के लिए खेत लेकर जाते है। जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है। इसके बाद शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने निर्देश जारी किया है। इसके बाद राजस्व बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की टीम ने भैयाथान इलाके में अभियान चलाकर कार्रवाई की है। 

इस दौरान राजस्व बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर कृषि कार्य के लिए ले जा रहे 50 से ज्यादा स्कूली बच्चों को बरामद किया है। सभी बच्चों को सूरजपुर बाल कल्याण समिति भेजा गया हैं। इसके साथ ही नाबालिग बच्चों को ले जाने वाली पिकअप वाहन समेत छह वाहनों पर कार्रवाई भी की गई है। वही बच्चों के परिजनों को समझाइश भी दे रहे हैं।