अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत एसडीएम रवि राही के नेतृत्व में नायब तहसीलदार तुषार माणिक समेत प्रशासनिक अमले ने रेत के अवैध ठिकानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान अधिकारियों ने रेत भंडारण के अवैध ठिकानों से 1290 घन मीटर रेत जब्त की है। प्रशासन की इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, इलाके में लंबे समय से चल रहे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर खनिज विभाग पूरी तरह उदासीन बना बैठा है। विभागीय अधिकारियों की अवैध रेत के कारोबार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करना कई सवालों को जन्म देता है। क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत कारोबार की जानकारी होने खनिज विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। जिसे देख ये लगता है कि, रेत के इस अवैध कारोबार को उनका मौन समर्थन प्राप्त है।