रायपुर। छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 से 14 जनवरी को राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य युवा महोत्सव के बारे में जानकारी दी। 

मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि, प्रदेश के सभी 33 जिलों से लगभग आने वाले 3500 युवा कलाकार प्रतियोगिता में शामिल होंगे। राज्य युवा महोत्सव का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया जा रहा है। राज्य युवा महोत्सव का उद्घाटन समारोह 12 जनवरी को होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़िया रामायण की सोशल मीडिया पर धूम : भााजपाइयों को पाजिटिव और कांग्रेस नेताओं को निगेटिव किरदारों में दर्शाया

राज्यपाल विजेताओं को करेंगे पुस्स्कृत 

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं के साथ संवाद करेंगे। देश, विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे। इसमें मुख्य आकर्षण मै अयोघ्या हूं के द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के बारें में नाटक मंचन किया जाएगा। वहीं 13 जनवरी को सुपर 30 फ्रेम आनंद कुमार संवाद करेंगे। 14 जनवरी को मकर संक्राती के शुभ अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा राज्य युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और कार्यक्रम का समापन करेंगे। इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास और स्थानीय कवि सम्मेलन में समा बांधेंगे।