श्यामकिशोर शर्मा-राजिम। केंद्रीय आवास और शहरीय विकास राज्य मंत्री तोखन साहू मंगलवार को दोपहर 12 बजे राजिम पहुंचे। यहां पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में साहू समाज और बीजेपी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री श्री साहू का काफिला जैसे ही चौक में पहुंचा वैसे ही पटाखों से गूंज उठा। ढोल ढमाको एवं रावत नाचा के साथ मंत्री जी का काफिला पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से पैदल ही भगवान श्री राजीव लोचन एवं राजिम भक्तिन माता के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। 

मंदिर में की पूजा-अर्चना 

मंदिर के प्रवेश द्वार में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे फटाके के साथ उनका शानदार स्वागत किया। पंडित संतोष शर्मा एवं ठाकुर महेंद्र सिंह के मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री राजीव लोचन का दर्शन और पूजा कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के खुशहाली सुख समृद्धि के लिए उन्होने कामना किया। तत्पश्चात साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा राजिम भक्तिन माता मंदिर में आयोजित महाआरती कार्यक्रम में शामिल हुए। मंदिर परिसर के पास ही केंद्रीय मंत्री श्री साहू का स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

विधायक रोहित साहू ने किया स्वागत 

पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक में विधायक रोहित साहू और समाज राजिम भक्तिन माता समिति के द्वारा केंद्रीय मंत्री का स्वागत सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर किया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। समाज की ओर से श्री राजीव लोचन मंदिर परिसर को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रसाद योजना में शामिल किए जाने एवं राजिम नगर के सर्वांगीण विकास के लिए राजिम माता कारीडोर निर्माण की मांग की। मंच पर श्री साहू को समाज की ओर से राजिम भक्तिन माता का तेल चित्र भेंट कर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। 

मंत्री बोले- भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को दुषित करना चाह रहे
 
बलौदाबाजार की घटना को लेकर मिडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, भूपेश बघेल और कांग्रेस अपनी बुरी तरह से हार के बौखलाहट के कारण छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को दुषित करने दंगा फसाद करा रहे है। वे पाटन के नेता बनकर रह गए है। ये अब प्रदेश के नेता नही है। भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार में डुबी सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका।