रायपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आरक्षण वर्गीकरण आदेश के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर प्रदेश के बड़े व्यापारिक संगठन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपना समर्थन नहीं दिया है। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने से इनकार करते हुए कहा है कि मार्केट खुला रहेगा। वहीं छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी ने इस बंद का समर्थन कर हर जिला अध्यक्ष को मार्केट बंद करवाने की जिम्मेदारी दी है। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, बसपा, सर्व समाज, गोंडवाना गोंड महासभा सहित अन्य संगठनों ने भारत बंद का समर्थन कर इसके लिए समाज प्रमुखों ने जिला अध्यक्षों से चर्चा कर सहमति दी है।
चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव सहित अन्य पदाधिकारियों से छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ और सर्व समाज के पदाधिकारियों ने संपर्क किया। राजधानी के बांबे मार्केट स्थित चैंबर भवन में पदाधिकारियों ने मंगलवार को बैठक की। बंद का समर्थन कर रहे संगठनों से आए पदाधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि वे भारतबंद के लिए चैंबर का समर्थन मांगने पहुंचे हैं। चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भारत बंद को लेकर जानकारी नहीं मिली है। इसीलिए बिना पूर्व सूचना के बंद को समर्थन देने में असमर्थ हैं।
सूत्रों के मुताबिक चैंबर की ओर से कहा गया कि प्रदेश में छोटे-छोटे व्यापारी, रेहड़ी वाले और व्यापारिक संगठन जुड़े हैं। जो फल- सब्जी दूध सहित अन्य कच्चे सामान का व्यवसाय करते हैं। बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक बंद करने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। चैंबर की परंपरा अनुसार अल्प समय में बिना पूर्व सूचना व अन्य व्यापारिक संगठनों की बैठक लिये भारत बंद का समर्थन नहीं कर सकते। चैंबर भवन में हुई बैठक में भारत बंद का समर्थन मांगने पहुंचे पदाधिकारियों में सर्व समाज से सतजन सिंह बीपीएफ अध्यक्ष, श्याम जी प्रदेश अध्यक्ष बसपा, लता गेडाम प्रदेश सचिव बसपा, आरपी भतपहरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्व छत्तीसगढ़िया समाज, बीएस रावटे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, एमपी गहिरवार, ओपी बाजपेयी, संजय गजभिये शामिल रहे। इस मौके पर चैंबर सलाहकार जितेंद्र दोषी, परमानंद जैन, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा चर्चा में शामिल रहे।
भाकपा माले ने किया भारत बंद का समर्थन
जाति जनगणना में बिना उपजाति आरक्षण को एससी, एसटी के साथ धोखा बताते हुए भाकपा माले रेडस्टार ने 21 अगस्त के भारत बंद का समर्थन किया है। राज्य सचिव सौरा यादव ने कहा है कि एससी एसटी के भीतर उप जाति आरक्षण पर निर्णय के संबंध में एक व्यापक स्थिति लेने के लिए सभी विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखना होगा। क्योंकि इसमें शामिल मुद्दे जटिल और बहुआयामी है।