दंतेवाड़ा। लोन वार्राटू अभियान में 29 अप्रैल को 23 माओवादियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला,द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ अनिल कुमार झा, सत्य नारायण तंवर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है। 

 23 आत्मसमर्पित माओवादियों में से 20 माओवादियों को डीआरजी बल दंतेवाड़ा एवं 3 माओवादियों को आर.एफ.टी. सीआरपीएफ का आत्मसमर्पण में विशेष योगदान रहा। साथ ही भटके हुए माओवादियों से अपील की गई है कि हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निकटतम थाना अथवा कैंप में सम्पर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें। पुलिस अधीक्षक ने आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जाएगा।

177 इनामी सहित 761 माओवादी कर चुके समर्पण

 लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी माओवादी सहित कुल 761 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

आत्मसमर्पित माओवादियों में अधिकांश युवा 

पुलिस ने बताया कि,आत्मसमर्पित नक्सलियों में अधिकांश युवा है। इनमें सोनू माड़वी 40 वर्ष निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर डीएकेएमएस उपाध्यक्ष, पारो माड़वी 38 वर्ष निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर केएएमएस उपाध्यक्ष, मासो मुचाकी 24 वर्ष निवासी पोरोंवाड़ा थाना मिरतुर डीएकेएमएस सदस्य, बोदे कुंजाम 42 वर्ष निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुरकेएएमएस सदस्या, राजमन लेकाम 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर मिलिशिया प्लाटून सदस्य, जग्गू कारम 33 वर्ष निवासी हुर्रपाल थाना मिरतुर मिलिशिया सदस्य, कुमारी मंजू उर्फ मंजूला इच्छाम 30 वर्ष निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर मिलिशिया प्लाटून सदस्या, सोमारू मड़काम 23 वर्ष निवासी हुर्रपाल थाना मिरतुर सीएनएम सदस्य, मनकू इच्छाम 36 वर्ष निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर सीएनएम सदस्य, दिलीप वट्टी 23 वर्ष निवासी ऐटेपाल थाना मिरतुर सीएनएम सदस्य, कुमारी सुशीला इच्छाम 24 वर्ष निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर जिला सीएनएम सदस्या,

पार्वती बारसा 33 वर्ष निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर आर्थिक शाखा अध्यक्ष, राजेश कुंजाम 22 निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर पंच कमेटी सदस्य, रेखा उर्फ मासा मण्डावी 25 वर्ष निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर जीआरडी सदस्य, मनीराम अतरा 40 वर्ष निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर जंगल कमेटी सदस्य, सीताराम इच्छाम 26 वर्ष निवासी हुर्रेपाल थाना मिरतुर मेडिकल टीम सदस्य, सन्नू अतरा 48 वर्ष निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर जंगल कमेटी सदस्य, सुधरू कुंजाम 45 वर्ष निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर पंच कमेटी सदस्य, कुमारी दशरी तेलाम 22 वर्ष निवासी इण्ड्रीपाल थाना मिरतुर जीआरडी सदस्या, मनोज उर्फ मनीष बारसा 19 वर्ष निवासी हुर्रपाल थाना मिरतुर बाल संघम सदस्य, लक्ष्मण ओयाम 25 वर्ष निवासी बेचापाल थाना मिरतुर जिला मिलिशिया प्लाटून सदस्य, राजकुमार ओयाम 40 वर्ष निवासी बेचापाल थाना मिरतुर मिलिशिया प्लाटून सदस्य तथा सीताराम ओयाम 26 वर्ष निवासी बेचापाल थाना मिरतुर सीएनएम सदस्य शामिल हैं।

संवाद व संपर्क से मिल रही सफलता

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छग शासन की पुनर्वास नीति के तहत विगत कुछ माह में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है।