रायपुर। गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान पर आयोजित जनसभा में हैदराबाद के भाजपा विधायक टी. राजा ने हुंकार भरते हुए कहा, रामलला तो एक झांकी है, काशी और मथुरा बाकी है। आज अयोध्या में भव्य राममंदिर बना है, उस राममंदिर के निर्माण के लिए हमें 500 साल का इंतजार करना पड़ा है। 350 लाख रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहूति दी, तब जाकर राम मंदिर बना है और देश-विदेश में खुशी की लहर थी, लेकिन इन धर्मांतरण करने वालों को नहीं रोका गया, तो आने वाले समय में हमारी पीढ़ी को यह पता नहीं चलेगा कि भगवान कृष्ण और भगवान रामचंद्रजी कौन थे।
उन्होंने ये भी कहा, हर जिले में धर्म परिवर्तन का काम हो रहा है, लेकिन मेरे रामभक्तों को चिंता करने की आवश्यता नहीं है। कल हमें एक खुशी का अवसर देखने को मिला। जैसे हम लोग कहते थे रामलला तो एक झांकी है, काशी और मथुरा बाकी है। न तुम रामलला का मंदिर बनने से रोक सके और न तुम कृष्ण जी का मंदिर बनने से रोक सकोगे, न ही काशी में भव्य मंदिर बनने से तुम रोक सकोगे। हमने कोर्ट के आदेश पर भव्य राम मंदिर बनवाया और कोर्ट के आदेश पर कृष्ण का मंदिर भी बनवाएंगे। काशी और मथुरा में लगे कलंक को हम मिटाएंगे, कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती।
धर्मांतरण करने वालों को वोट डालने का अधिकार न दें
हैदराबाद के विधायक टी. राजा ने जनसभा के माध्यम से राज्य सरकार से निवेदन किया, जो कोई भी धर्मांतरण करेगा, उसे सजा दी जाए। इसके लिए विधानसभा में तत्काल कानून पारित करें। कोई भी व्यक्ति या परिवार जो हिंदू धर्म छोड़कर अन्य धर्म अपनाता हो, तो उसको वोट डालने का अधिकार न दें। तब इनको पता चलेगा कि हिंदू धर्म छोड़ने के बाद कितना बड़ा नुकसान इनको हुआ है। गुढ़ियारी के अवधपुरी मैदान पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आयोजित जनसभा से पहले हैदराबाद के विधायक टी. राजा का वार्ड पार्षद विनोद अग्रवाल एवं समिति के अध्यक्ष विकास सेठिया ने सम्मान किया। जनसभा को सुनने बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
धर्मांतरण के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की जरूरत
टी. राजा ने कहा जितने भी हिंदु सनातनी हैं, सबको एकत्रित होकर धर्मांतरण के खिलाफ एक युद्ध लड़ने की जरूरत है। 2 साल पहले रायपुर के बजरंगियों ने बेहतरीन काम किया था, पुलिस स्टेशन में जाकर जो धर्मांतरण करने आए थे, उनको उनकी भाषा में जवाब दिया। जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने जो पाप किया है, उसका पाप फूटकर आया था और जनता ने उसका जवाब दे दिया। आज प्रदेश की जनता ने भगवे को चुना, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से यह आग्रह करता हूं, हमारे राज्य व हिंदू समाज की रक्षा के लिए जिस तरह से अलग- अलग विंग होते हैं, उसी प्रकार एक कनवर्सन के खिलाफ अलग से विंग होना चाहिए।