श्याम किशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में सोमवार को पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ। क्षेत्र में पंचायत चुनाव का पहला परिणाम देर रात को आया है। नवापारा शहर से लगे ग्राम पंचायत तर्री में लता - लखनलाल सिन्हा भारी बहुमत से चुनाव जीत गई है। उनके जीतने की खबर पर समूचे ग्रामवासी बधाई देने उनके निवास पहुंच गए है।

नवनिर्वाचित सरपंच लता सिन्हा स्वागत सम्मान गुलाल और फूलों की माला से की जा रही है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मालूम हो कि लता सिन्हा पूर्व में भी यहां की सरपंच रह चुकी हैं। उनकी बेहतर कार्यकाल की याद आज भी तर्री के ग्रामीण करते है। नवनिर्वाचित सरपंच लता सिन्हा ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि, तर्री का ऐसा विकास होगा कि सारे लोग देखते रह जाएंगे।