रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्वो में से एक तीजा-पोरा पर सीएम हाउस में सोमवार को भव्य आयोजन रखा गया है। सीएम विष्णुदेव साय के आयोजन में सपत्नीक पहुंचते ही कार्यक्रम शुरू हो गया है। सीएम हाउस में छत्तीसगढ़िया परम्परा और रीति-रिवाजों के अनुसार साज- सजावट की गई है। पारंपरिक नदिया बइला और खिलौनो से सीएम हाउस का आंगन सुसज्जित है। महिला कल्याण से जुड़ी राज्य सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। भगवान शिव की पूजा अर्चना कर CM साय और उनकी धर्मपत्नी ने कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस दौरान कई मंत्री, विधायकगण भी मौजूद हैं। सीएम साय इस अवसर पर महतारी वंदन योजना की किस्त भी जारी करने वाले हैं। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के पोस्टर का विमोचन भी होगा।

देखिए सीएम हाउस में तीजा-पोरा उत्सव की कैसे धूम मची है-